रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का चौथा मैच गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने वापसी करते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान कई बार ग्राउंड अंपायरों ने टीवी अंपायर की मदत ली। इसके बाद भी बवाल देखने को मिला। लोगो का मामना है कि थर्ड अंपायर ने दो बार गतल फैंसला किया।
Going to meet the 3rd umpire after today’s match
Not much of a meme person, but thought this was funny .@ImRo45 @imVkohli @surya_14kumar
And most importantly, umpiring is probably the toughest Job in cricket .cut them some slack . India won too ❤️ pic.twitter.com/MxYhgcJk2f
— DK (@DineshKarthik) March 18, 2021
आपको बता दें कि पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान पारी का 14वां ओवर लेकर सैम कुर्रन आये, 14वें ओवर की पहली गेंद पर बल्ल्बाजी कर रहे सूर्य कुमार यादव ने दनदनाता छक्का जड़ा। वहीं दूसरी गेंद पर भी उन्होने फाइन लेग पर आड़े बल्ले से छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन दाविद ने कैच कर लिया। ग्राउंड अंपायरों को उनका कैच समझ में नहीं आया, तो उन्होने थर्ड अंपारयर की मदत ली। काफी विचार विमर्श के बाद थर्ड अंपायर ने उनको आउट दे दिया।
How can this be out. When you are not sure whether the ball was taken cleanly after watching so many replays using top class technology and still go by the soft signal given by the on-field umpire. I think this rule needs to be revisited and changed. #INDvsENG pic.twitter.com/b5XMdH8qEz
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) March 18, 2021
जिसके बाद विराट कोहली अंपायर के फैंसले पर काफी गुस्से में दिखे। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स काफी वायर हो रहा है। सोशल मीडिया पर दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा का एक मजेदार मीम शेयर करते हुए चुटकी ली है। कार्तिक ने जो मीम शेयर किया है, उसमें विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा हथियार लेकर बाइक पर थर्ड अंपायर को ढूंढते नजर आ रहें हैं। इसपर उन्होने कैप्सन दिया कि “ये मैच के बाद थर्ड अंपायर से मिलने जा रहे हैं। यह बहुत मजेदार है। सबसे जरूरी बात अंपायरिंग शायद क्रिकेट का सबसे मुश्किल काम है।”
I prayed for moments like this, what a feeling. #TeamIndia 🇮🇳 pic.twitter.com/bdqEDWU4Wh
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) March 18, 2021
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जमकर अंपायरों की आलोचना हो रही है। वहीं सोशल मीडिया पर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि यह “मुझे लगता है कि इस नियम को बदलने और बदलने की जरूरत है।” अंपायर ने जब सूर्य कुमार यादव को गलत आउट दिया था, उस वक्त वो लय बल्लेबाजी कर रहे थे। आउट होने के पहले वाली गेंद पर उन्होने दनदनाता छक्का लगाया था। जिसके बाद उनको गलत आउट दे दिया गया।
सीरीज का आखिरी मैच शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जायेगा। दोनो टीमें 2-2 से मुकाबले पर बराबरी पर हैं। आखिरी मैच तय करेगा कि किसने सीरीज जीता। दोनो टीमें सीरीज अपने नाम करने के लिए जी जान लगायेंगी। यह मैच काफी रोमांचित करने वाला हो सकता है।