1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. एंजियोप्लास्टी के बाद कल घर आएंगे बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली

एंजियोप्लास्टी के बाद कल घर आएंगे बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एंजियोप्लास्टी के बाद कल घर आएंगे बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली

पिछले हफ्ते शनिवार को हल्का दिल का दौरा पड़ने के बाद 48 साल के बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। अब खबर आई है कि गांगुली को कल छुट्टी मिलेगी इसके बाद उनका घर पर ही ख्याल रखा जाएगा।

वुडलेंड्स अस्पताल की एमडी और सीईओ रूपाली बसु ने बताया कि उन्हें कल यानी बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। रूपाली बसु का कहना है कि फिलहाल घर पर ही गांगुली की सेहत का ध्यान रखा जाएगा।

रूपाली बसु ने बताया कि गांगुली की हालत में सुधार हो रहा है इसलिए उनकी दूसरी एंजियोप्लास्टी को कुछ दिन के लिए टाला जा सकता है। फिलहाल वरिष्ठ डॉक्टरों के नौ सदस्यीय बोर्ड ने बीते सोमवार को गांगुली की सेहत के बारे में चर्चा की और इस पर सहमति बना दी है।

दिल का दौरा पड़ने के बाद गांगुली के ह्रदय की एक प्रमुख धमनी में स्टेंट डाला गया था। वहीं आने वाले दिनों में एंजियोप्लास्टी करनी पड़ेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...