1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. आपके शेड्यूल के हिसाब से चार्ज होगी बैटरी,जानिए इस फ़ोन के बारे में

आपके शेड्यूल के हिसाब से चार्ज होगी बैटरी,जानिए इस फ़ोन के बारे में

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आपके शेड्यूल के हिसाब से चार्ज होगी बैटरी,जानिए इस फ़ोन के बारे में

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जितने जरूरी कैमरा और डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं, उससे भी जरूरी स्मार्टफोन की बैटरी है। विभिन्‍न स्मार्टफोन ब्रांड इस बात को समझते हैं और यही वजह है कि कंपनियां ज्यादा कपैसिटी वाली बैटरी तो दे ही रही हैं, साथ ही चार्जिंग स्पीड पर ध्यान दे रही हैं। ऐसे में OPPO का ColorOS अपने यूजर्स को एक बढ़िया बैटरी सेविंग मोड के साथ खास चार्जिंग टेक्नॉलजी भी देता है, जिससे बैटरी का बैकअप तो बढ़ता ही है, साथ ही इसकी लाइफ में भी इजाफा हो जाता है।

शेड्यूल के हिसाब से चार्ज होगी बैटरी
कुछ यूजर्स को अक्सर चिंता होती है कि लंबे समय तक चार्ज करने से उनकी बैटरी को नुकसान होगा। ओप्पो का ColorOS 11 एक बैटरी गार्ड की सुविधा देता है। यह बैटरी गार्ड की चार्जिंग आदतों को सीखने के लिए AI का इस्तेमाल करता है। आप भले ही पूरी रात के लिए फोन चार्जर में प्लग करके सो जाएं, लेकिन 80% तक चार्ज होने के बाद बैटरी चार्ज होना बंद कर देती है। जब यूजर अपनी दिनचर्या के अनुसार उठने वाला होता है, तो फिर से चार्जिंग शुरू हो जाती है। इससे यूजर सुबह जब उठता है तो फोन 100% चार्ज मिलता है।


 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...