1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश में 23-24 जून से हो सकती है बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश में 23-24 जून से हो सकती है बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
उत्तर प्रदेश में 23-24 जून से हो सकती है बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 मानसून एक बार फिर उत्तर प्रदेश में रफ्तार पकड़ने की तैयारी कर ली है। मौसम निदेशक ने बताया कि आगामी 23-24 जून तक दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में सक्रिय होने के पूरे आसार बन रहे हैं। इसके बाद 25-26 जून तक यह पूरे प्रदेश को अपने दायरे में ले लेगा।

उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में रविवार की सुबह कहीं सामान्य तो कहीं भारी बारिश हुई। पश्चिमी अंचलों में कहीं-कहीं सामान्य बारिश हुई तो कहीं गरज-चमक के साथ छिटपुट बौछारें पड़ीं। इस दरम्यान प्रदेश में सबसे अधिक 18 सेंटीमीटर बारिश चन्द्रदीप घाट में 18 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...