{ बरेली से दीपक की रिपोर्ट }
बरेली में आज वो हो गया जिसकी किसी ने कल्पना नही की थी, दरअसल एक परिवार में छह लोग कोरोना संक्रमित मिलने से बरेली के सुभाषनगर को सील कर दिया गया।
आज उसी घर में चोरी हो गई, घर के ताले टूटे मिले ,चोरी में क्या गया ये परिवार के आने पर मालूम होगा। पुलिस सुरक्षा, सील व्यवस्था और कोरोना से जंग सब की एक साथ पोल खुल गई।
पुलिस घटना की जांच कर कारवाही की बात कर रही है। साथ ही हाई सिक्योरिटी सील एरिया में घटना होने पर विभाग के कर्मचारियों की भूमिका की जांच कर रही है।
चोरों ने चोरी उस समय की है जब पूरा परिवार संक्रमित होने के कारण हॉस्पिटल में भर्ती था और पूरा एरिया सील किया गया था।
लापरवाही का आलम ये है कि बरेली प्रदेश के उन पंद्रह जिलों में शामिल है जहाँ लॉकडाउन को कड़ाई से पालन करने के आदेश है।
चोरी उस घर में हुई है जो संक्रमित है ऐसे में चोर के भी खुद संक्रमित हो जाने की संभावना है।