दुनिया भर के देश फिलहाल कोरोना की मार खेल रहें हैं, लगातार यह खतरनाक वायरस लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। जिसके चलते अब तक हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके है, तो वहीं लाथों लोग इस वायरस से संक्रमित है। हर देश इस वायरस से बचने के उपाय खोज रहा है। अब इस वायरस से जंग में दुनिया भर के सभी खेलों के खिलाड़ी किसी न किसी तरह मदद के लिे सामने आ रहें है।
बताते चले इस वायरस से जंग में अब लियोनल मेसी की अगुवाई वाले बार्सिलोना क्लब के खिलाड़ियों ने अपने वेतन में 70 फीसदी कटौती करने का फैसला किया है। मेसी ने अपने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी। मेसी ने अपने इंस्टाग्राम पर लंबे संदेश में बार्सिलोना क्लब के बोर्ड की आलोचना भी की। मेसी ने कहा, हमने यह फैसला इसलिे लिया है कि ताकि इस मुश्किल घड़ी में क्लब के अन्य कर्मचारियों को अपना पूरा वेतन मिलता रहे।
अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए मेसी ने लिखा, यह घोषणा करने का समय आ गया कि हमारी ओर से भी राज्य में उत्पन्न हुई आपात स्थिति के दौरान वेतन में से 70 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। हम भी योगदान करेंगे ताकि क्लब के कर्मचारियों को इन हालात में अपना पूरा वेतन मिल सके। हम साथ ही स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारी इच्छा थी कि हम अपने वेतन का हिस्सा दें क्योंकि हम पूरी तरह समझते हैं कि यह बहुत मुश्किल स्थिति है।
हमने हमेशा क्लब की मदद की है, जब भी हमसे पूछा गया है। कभी कभार हमने खुद ही ऐसा किया है, जब हमें लगा कि यह जरूरी और अहम है। इसलिए यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि क्लब में कुछ लोग हमें परखने के लिए दबाव डालने की कोशिश कर रहे थे जबकि हम हमेशा जानते थे कि हम ऐसा करेंगे।