1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बांदा: लॉकडाउन से आई आर्थिक तंगी से परेशान होकर मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान

बांदा: लॉकडाउन से आई आर्थिक तंगी से परेशान होकर मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बांदा: लॉकडाउन से आई आर्थिक तंगी से परेशान होकर मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान

भारत में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने फिलहाल पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया हुआ है। सरकार लगातार इस वायरस से बचाव के उपाय खोज रही है। इसी बीच बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र के बिसंडा रोड पर स्थित गुठिल्ला पुरवा में लॉकडाउन के चलते काम-धंधा ठप हो जाने से आर्थिक तंगहाली झेल रहे मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह लगभग दो लाख रुपये का कर्जदार भी था। पुत्री शादी योग्य है। एसडीएम सहित राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया।

बता दे, रामदीन पुत्र अनुसुइया ने घर में कमरा बंद कर सीलिंग हुक में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। सुबह परिजनों ने शव लटकते देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पत्नी ललिता सहित उसके बच्चों आदि से पूछताछ की।

शव का पोस्टमार्टम कराया है। पूछताछ में पत्नी ने बताया, रात में बेटी की शादी में लिए गए दो लाख रुपये कर्ज के अदा न होने पर रामदीन काफी परेशान था। एक और बेटी शादी के लिए बाकी है। जमीन मात्र 15 बिस्वा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...