बांदा में एक मरीज की कोरोना नेगेटिव के बाद फिर पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर बिसंडा छेत्र के शिव गांव में सतर्कता बढ़ा दी गई है। बतादें कि, गांव के सभी रास्ते सील कर दिन-रात पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है।
वहीं, गांव को रोजाना सैनिटाइज किया जा रहा है। 55 वर्षीय व्यक्ति की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 4 दिन बाद दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई। अब तीसरी रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आ गई है।
मरीज का पैतृक गांव शिव पहली रिपोर्ट के बाद ही सील करके क्वारंटीन किया जा चुका है।