{ बहराइच से मनीष शर्मा की रिपोर्ट }
जनपद बहराइच के दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने उत्तर प्रदेश सरकार की 3 साल की तमाम खूबियों को गिनाया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि 3 साल के पहले यह राज्य बीमारू राज्य हुआ करता था लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से यह राज्य दमदार राज्य बन गया है।
पत्रकारों से बातचीत करने के बाद प्रभारी मंत्री अनिल राजभर मेडिकल कॉलेज में स्थित कोरोना वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे जहां पर प्रभारी मंत्री सहित सभी विधायकों ने रैपिट टेस्टिंग मशीन से खुद का टेस्ट भी करवाया।
आइसोलेशन वार्ड को देखने के बाद अनिल राजभर ने अस्पताल के आला अधिकारियों को कोरोना के प्रति एलर्ट रहते हुए जागरूक रहने का निर्देश दिया, प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने जिले के सभी अधिकारियों को कोरोना के प्रति एहतियात बरतने का निर्देश देकर लखनऊ रवाना हो गए।