मरकजी मस्जिद फूंसवाली बड़ौत (बागपत) के ईमाम मौलाना आरिफ उल हक की मस्जिदों के इमामो और लोगों से अपील। बागपत एसपी बागपत प्रताप गौपेंद्र यादव ने जनपद के लोगों से अपील करते हुए कहा कि, जुमा की नमाज अपने ही घरों में पढ़े- इबादत करें।
उन्होंने कहा कि, कोरोना के मद्देनजर सभी धार्मिक स्थल बंद कराए गए हैं। कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए एसपी बागपत ने की जनता से अपील।
अपने ही घरों में रहकर जरूरी सामान लेने के लिए जारी किये गए नम्बरों पर फोन करें, सभी के घरों तक समान पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने जनता से पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की। लॉकडाउन के मद्देनजर बागपत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस लोगों का सहयोग कर रही है।