1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आजमगढ़: जिले में छुपे जमातियों की सूचना देने वालों को मिलेगा पांच हजार रुपए का इनाम

आजमगढ़: जिले में छुपे जमातियों की सूचना देने वालों को मिलेगा पांच हजार रुपए का इनाम

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आजमगढ़: जिले में छुपे जमातियों की सूचना देने वालों को मिलेगा पांच हजार रुपए का इनाम

पूरे देश में लॉकडाउन के चलते दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर लौटे 38 जमाती अब तक आजमगढ़ जिले में चिन्हित हुए हैं। इसके बाद भी जमातियों के अभी जिले में जगह-जगह पहचान छुपा कर छिपे होने की सूचना भी पुलिस को मिल रही है।

जमातियों के चलते ही जिले ही नहीं पूरे देश की आबो हवा खराब हुई है, जिसे देखते हुए पुलिस महकमा अब इन जमातियों पर सख्ती के मूड में दिखायी दे रहा है।

एसपी त्रिवेणी सिंह ने शुक्रवार को मीडिया से रूबरू होते हुए छिपे हुए जमातियों की सूचना देने वालों को पांच हजार का इनाम देने की घोषणा किया। उन्होंने कहा कि जो भी सूचना देगा उसका नाम गुप्त रहेगा। इसके साथ ही सूचना के आधार पर जांच करायी जायेगी।

जांच में सूचना देने वाले द्वारा बताया गया व्यक्ति जमात से जुड़ा निकला तो उसे पांच हजार रुपये का इनाम देने के साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...