अयोध्या : राम की नगरी अयोध्या के लिए आज का दिन ऐतिहासिक, हाई अलर्ट पर पुलिस
अयोध्या : राम की नगरी अयोध्या के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक होगा! आज 30 सितंबर को लखनऊ की सीबीआई की विशेष अदालत विवादित ढांचा गिराए जाने पर अपना फैसला सुनाएगी!
बाबरी विध्वंस पर फैसले को लेकर अयोध्या को हाई अलर्ट पर रखा गया है. 30 सितंबर को अयोध्या अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था में तब्दील रहेगी!
इस दौरान अयोध्या के सभी प्रवेश प्वाइंट्स पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। टू व्हीलर हो या कार बिना चेकिंग के राम नगरी अयोध्या में प्रवेश नहीं मिलेगा.
डीआईजी दीपक कुमार के मुताबिक बाहरी लोग अयोध्या में आकर माहौल न बिगाड़ने पाएं इसको लेकर खास सतर्कता बरती गई है!
पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है! उन्होंने कहा कि फैसला आने के बाद जिले में किसी भी अराजकतत्व की गलत हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी! संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी!