लखनऊ : पर्यटन मंत्री ने बृहस्पतिवार को पर्यटन निदेशालय के सभाकक्ष में दीपोत्सव-2020 के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
जिसमें उन्होने कहा इस साल अयोध्या में दीपोत्सव पर 5 लाख 51 हजार दीये जलाकर एक बार फिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया जाएगा।
वही दीपोत्सव में कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होने आगे बताया कि दीपोत्सव का आयोजन पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग, अयोध्या के जिला प्रशासन और डॉ. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 12 से 16 नवम्बर तक किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की अगुवाई में चौथा दीपोत्सव अयोध्या में मनाया जा रहा हैं। इस बार दीपोत्सव बेहद खास है, क्योंकि एक बार फिर 5 लाख 51 हजार दीपक जलाकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया जाने वाला हैं। पिछली बार भी यहां दीपक जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया हैं।