वैसे तो हम सब जानते है कि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ जमकर बोलता है और दोनों का ही रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार है। मगर ऑस्ट्रेलिया के विश्व के नंबर एक तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा कि, टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है और उन्होंने भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज को अपनी टीम के लिए सबसे बड़ा सरदर्द करार दिया।
बता दे, पुजारा नंबर तीन पर अपनी ठोस बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने 2018-19 में भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी। कमिंस से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ (एसीए) द्वारा आयोजित सवाल जवाब के कार्यक्रम में जब पूछा गया कि किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल लगता है तब उन्होंने पुजारा का नाम लिया।
कमिंस ने कहा, दुर्भाग्य से ऐसे कई बल्लेबाज हैं, लेकिन मैं एक ऐसे बल्लेबाज का नाम लूंगा जो सबसे हटकर है और वह भारत का (चेतेश्वर) पुजारा है। वह हमारे लिए असली सरदर्द था। आपको बता दे, पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौर में तीन शतक और एक अर्धशतक की मदद से 521 रन बनाए थे, जिससे भारत पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला जीतने में सफल रहा था।