1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. लंच तक मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, 276 रनों की बढ़त बनाई

लंच तक मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, 276 रनों की बढ़त बनाई

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लंच तक मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, 276 रनों की बढ़त बनाई

सिडनी टेस्ट के चौथे दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 182 रन है। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त अब 276 रनों की हो गई है। पहले सेशन में भारत को सिर्फ दो ही विकेट मिले।

दोनों विकेट इस मैच में डेब्यू करने वाले नवदीप सैनी ने ही लिए। सबसे पहले सैनी ने अर्धशतक लगा चुके लाबुशेन को 73 रन के स्कोर पर पवैलियन भेजा। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए मैथ्यू वेड को सैनी ने जमने नहीं दिया और 4 रन के स्कोर पर उन्हें भी आउट कर दिया।

स्टीव स्मिथ 58 और कैमरन ग्रीन 20 रन बनाकर अभी क्रीज पर डटे हुए हैं।

इससे पहले सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और दिन के खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए थे। स्टीव स्मिथ 29 और मार्न्स लाबुशेन 47 रन बनाकर क्रीज पर बनाकर नाबाद लौटे थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारतीय टीम को 244 रनों पर ऑलआउट कर दिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...