1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से दी मात

पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से दी मात

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से दी मात

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से मात दी। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट खोकर 374 रन बनाए। भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन ही बना पाई।

इस जीत के बाद आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत के लिए पांड्या ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान पांड्या ने 76 गेंदों का सामना किया और सात चौकों के अलावा चार छक्के जड़े। वहीं, शिखर धवन ने 86 गेंदों पर 74 रन बनाए।

इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने कप्तान एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ की शतकीय पारियों के दम पर भारत के खिलाफ वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया। फिंच और स्मिथ के अलावा डेविड वॉर्नर ने भी शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया। वॉर्नर ने 76 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 69 रन बनाए। फिंच ने 124 गेंदों पर 114 रन बनाए।

स्मिथ ने 66 गेंदों पर ताबड़तोड़ 105 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में स्मिथ ने 11 चौके और छह चौके मारे। स्मिथ को शानदार पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए।

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके। बुमराह, सैनी और चहल ने 1-1 विकेट झटका. एडम जंपा ने 4, जोश हेजलवुड ने 3 और स्टार्क ने 1 विकेट झटका।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...