1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. औरैया: एच एन एन न्यूज पर खबर चलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने की कारवाई, दरोगा को किया सस्पेंड

औरैया: एच एन एन न्यूज पर खबर चलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने की कारवाई, दरोगा को किया सस्पेंड

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
औरैया: एच एन एन न्यूज पर खबर चलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने की कारवाई, दरोगा को किया सस्पेंड

{औरैया से नितिन शुक्ला की रिपोर्ट}

एच एन एन न्यूज की खबर का फिर हुआ बड़ा असर, जी हां आपको बता दे, लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों से कानून का भय दिखाकर अवनीश कुमार नाम का एक दरोगा जनता से लूट व अभद्रता किया करता था। जिसके बाद लॉकडाउन के दौरान दरोगा मचाये लूट और जनता त्रस्त की खबर एच एन एन न्यूज चैनल पर चलने के बाद हुआ यह बड़ा असर।

खबर चलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने co city से दरोगा की जांच करवाई थी। जिसके बाद दरोगा को आरोपी पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड किया। बता दे, आरोपी दरोगा अवनीश कुमार सदर कोतवाली क्षेत्र के नारायन पुर चौकी इंचार्ज थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...