पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर बीते शुक्रवार को लाखों लोगों की भीड़ ने पथराव किया और हमलावरों ने ननकाना साहिब का नाम बदलने की धमकी भी दी है। इस हमले को लेकर भारत ने एक्शन लेते हुए पाकिस्तान में सिख समुदाय के लोगों की सुरक्षा की मांग की है।
पाकिस्तान में गुरुद्वारा में हमले के बाद बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने ट्विट के जरिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा कि, पाकिस्तान में हमारे सिख भाइयों को धमकी दे रहे हैं।
वहीं संबित पात्रा ने आगे कहा कि, कांग्रेस को और क्या सबूत चाहिए। जो पकिस्तान में सिख समुदाय लोगों के साथ जो बर्ताव किया जा रहा है उन्हें धमकियां मिल रही है उसे साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि, हमारे देश में सीएए का फैसला सही है।