1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. एशियाई टीम चैंपियनशिप: थाईलैंड को हराकर भारतीय बैडमिंटन टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

एशियाई टीम चैंपियनशिप: थाईलैंड को हराकर भारतीय बैडमिंटन टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एशियाई टीम चैंपियनशिप: थाईलैंड को हराकर भारतीय बैडमिंटन टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

एशियाई टीम चैंपियनशिप में भारतीय पुरूष बैडमिंटन टीम ने लक्ष्य सेन की अगुवाई में थाईलैंड को 3-2 से हराकर बैडमिंटन एशियाई टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही भारत ने एक पदक भी अपने नाम कर लिया है। अब भारत का सामना गत चैंपियन इंडोनेशिया से होगा।

बता दें पहले दो एकल मुकाबलों में किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए अगले तीन मैचों में जबरदस्त वापसी करते हुए जीत हासिल की। पहले दो मुकाबलों में प्रणीत को कंटाफोन वांगचारोएन से 14-21, 21-14,12-21 से और श्रीकांत को कुनलावुत वितिदसार्न से 20-22,14-21 से हार मिली।

अगले तीन मैचों में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने किटिनुपोंग केद्रेन और तानुपात विरियांगकुरा को 21-18, 22-20 से, लक्ष्य सेन ने सुपान्यु अविहिंगसानोन को 21-19, 21-18 से और चिराग शेट्टी और श्रीकांत की जोड़ी ने मानीपोंग जोंगिट और निपिटफोन फुआंगफुआपेट को 21-15,16-21, 21-15 से हराकर भारत को जीत दिला दी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...