भारत में इन दिनों कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। बॉलीवुड हस्तियों से लेकर खिलाड़ी तक इस वायरस से बचने और सावधानी बरतने की देशवासियों से लगातार अपील कर रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने कोरोना के चलते एक अनोखा काम किया है।
बता दे, अश्विन ने टि्वटर पर अपना नाम बदलकर ‘लेट्स स्टे इंडोर्स इंडिया’ कर दिया है। इस नाम के साथ उन्होंने एक तरह से लोगों को घरों में रहने की अपील की है।
इतना ही नही उन्होंने कोविड-19 को लेकर एक ट्वीट भी किया। अपने ट्वीट में अश्विन ने लिखा कि, सभी सूचनाओं को देखें तो एक बात निश्चित है कि अगले दो सप्ताह अत्यंत महत्वपूर्ण होंगे। अगले दो सप्ताह भारत का हर शहर सुनसान दिखना चाहिए, क्योंकि अगर यह बढ़ गया तो अफरा-तफरी मच जाएगी।
बताते चले कोरोना के बढते असर को देखते हुए सरकार लगातार लोगों से घर पर बने रहनें की अपील कर रही है जिसके चलते बहुत से शहरों और राज्यों को लॉकडाउन कर दिया गया है।