1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. कोरोना वायरस की खेलों पर पड़ी मार से अमेरिका को हुआ 800 करोड़ का नुकसान

कोरोना वायरस की खेलों पर पड़ी मार से अमेरिका को हुआ 800 करोड़ का नुकसान

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना वायरस की खेलों पर पड़ी मार से अमेरिका को हुआ 800 करोड़ का नुकसान

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है जिसके चलते कारोबार से लेकर खेल तक इसी मार झेल रहें है। बताते चले कोरोवा के बढते खतरे को देखते हुए दुनियाभर के सभी खेल आयोजन को रद्द किया जा रहा है।

हाल ही में जापान में होने वाले टोक्यो ओलंपिक 2020 को भी अगले साल तक के लिेए स्थगित कर दिया गया है। ओलंपिक रद्द होने से जापान से लेकर अमेरिका तक को भा री नुकसान झेलना पड़ा है।

बता दे, अमेरिका में एनजीबी खिलाड़ियों को ओलंपिक सपना पूरा करने और अन्य शीर्ष स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए फंड मुहैया कराती है। अमेरिकी ओलंपिक और पैरालंपिक समिति देश के ओलंपिक खेलों का काम देखती है।

एनजीबी का 80 प्रतिशत बजट खिलाड़ियों की मदद के लिए होता है और अमेरिकी टेनिस संघ को छोड़कर एनजीबी को करीब 68.50 करोड़ डॉलर सालाना राजस्व मिलता है। ओलंपिक के स्थगित होने से महासंघों को एनबीसी से ओलंपिक वर्ष में मिलने वाली राशि नहीं मिलेगी। यूएसओपीसी के अनुसार अमेरिकी खेलों को होने वाला नुकसान 60 करोड़ डॉलर से 80 करोड़ डॉलर तक पहुंच सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...