1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. प्रदेश में टूटे सारे रिकॉर्ड : एक दिन में मिले 1391 नए मरीज, कुल संख्या 34 हज़ार के पार हुई

प्रदेश में टूटे सारे रिकॉर्ड : एक दिन में मिले 1391 नए मरीज, कुल संख्या 34 हज़ार के पार हुई

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
प्रदेश में टूटे सारे रिकॉर्ड : एक दिन में मिले 1391 नए मरीज, कुल संख्या 34 हज़ार के पार हुई

कोरोना समय के साथ 2 और खतरनाक होता जा रहा है। हर दिन न सिर्फ देश में बल्कि राज्यों में भी मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में पहले जहां रोज़ 500 से अधिक मरीज मिल रहे थे वही अब रोज़ 1000 से अधिक मरीज मिल रहे है।

आपको बता दे कि मंगलवार को प्रदेश में 1391 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, अब संक्रमित मरीजों की संख्या 34 हजार पार पहुंच गई है।  प्रदेश  में अभी भी 10739 एक्टिव मरीज हैं और 23085 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 11580 सैंपलों की जांच की गई। इनमें 1391 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं।

देहरादून जिले में सबसे अधिक 421 कोरोना मरीज मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 318, नैनीताल में 226, हरिद्वार में 219, उत्तरकाशी में 51, पौड़ी में 38, टिहरी में 31, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 27, चंपावत में 23, चमोली जिले में 7 लोग संक्रमित मिले हैं। अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं मिला है।

प्रदेश की संक्रमण दर अब तक की सबसे अधिक 6.63 प्रतिशत पर पहुंच गई है। नए संक्रमित मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है। जिससे प्रदेश की रिकवरी दर भी 70 प्रतिशत से कम है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...