अलीगढ़ के थाना गौंडा क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दो गाड़ी जल कर खाक हो गई। इसकी सूचना पर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।
जिसने भी सुना घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा। वहीं स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा मौके पर दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। दोनों गाड़ी जलकर खाक हो गई।
आपको बता दें कि पूरा मामला गौंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की सुविधा के लिए चलने वाली 102 एंबुलेंस 108 एंबुलेंस रात 11:50 बजे अचानक धू-धू कर जलने लगी।
जिसकी जानकारी चालक रामकैलाश व शिवाजी को गाड़ी जलने की जानकारी हुई। तब तक गाड़ियों में आग भयंकर रूप से लग चुकी थी। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।
साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी सूचना के एक घंटे बाद पहुंची। जब तक गाड़ियां जलकर राख हो चुकी थी। जिसमें एक गाड़ी यूपी 32 बिजी 9125 – 108 एंबुलेंस है और दूसरी यूपी 41AT 4134 -102 एंबुलेंस है।
102 एंबुलेंस को राम कैलाश पुत्र अनवर सिंह चला रहे हैं। वहीं 108 को शिवाजी पुत्र रामू सिंह चला रहे हैं। जिनके द्वारा बताया गया 11:30 बजे तक हम लोग जगे हैं। जब तक कोई दिक्कत नहीं थी। लेकिन 11:30 बजे के बाद यह घटना घटी है जो ऐसा प्रतीत होता है कि आतिशबाजी कि कोई चिंगारी के कारण ही गाड़ियां जली है।
इन लोगों के द्वारा एक गाड़ी को बचा लिया गया है। जो मौके पर तीन गाड़ियां खड़ी हुई थी। इसमें दो में आग लगी एक और उन्हीं के समीप खड़ी थी। जिससे तत्काल प्रभाव से उन्होंने अलग करके बचा लिया ।