1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अलीगढ़: कांग्रेसियों और पुलिस के बीच हुई खींचतान, पढ़िए मसला

अलीगढ़: कांग्रेसियों और पुलिस के बीच हुई खींचतान, पढ़िए मसला

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अलीगढ़: कांग्रेसियों और पुलिस के बीच हुई खींचतान, पढ़िए मसला

{ अलीगढ़ से मुकेश की रिपोर्ट }

अलीगढ़ में कांग्रेसियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढोत्तरी होने के बावजूद भी केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं घटाए जाने के विरोध में थाना साथ निकट इलाका स्थित चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूकना चाहा।

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते कांग्रेस कार्यकर्ता

इस दौरान नरेंद्र मोदी और योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे थे जिसको लेकर इलाका पुलिस ने कांग्रेसियों की घेराबंदी करते हुए पुतला दहन करने से रोकने का प्रयास किया और पुतला छीन लिया।

कुंवर गोरंगदेव चौहान (प्रदेश महासचिव, कांग्रेस, अलीगढ़)

इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस प्रशासन के बीच जमकर खींचतान और धक्का-मुक्की हुई। प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई हुई है। बावजूद केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई खास कटौती नहीं की गई है। इतना ही नहीं उस पर एक्साइज ड्यूटी भी बढ़ा दी गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...