अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज इलाके में चेकिंग के दौरान पशु चोरों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई। एसपी देहात शुभम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में थाना पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। तभी वह दोनों भागने लगे।
पुलिस ने उनका पीछा किया तो उनलोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
जबकि साथी बदमाश फरार हो गया। पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया बदमाश अकराबाद का निवासी रईस है। जिसके विरुद्ध थाना हरदुआगंज समेत अन्य इलाकों से पशु चोरी समेत अन्य मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश 25000 का इनामी है। वहीं बताया जा रहा है कि फरार अभियुक्त भी इनामी है। फिलहाल घायल बदमाश को मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।