1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अलीगढ़: लॉक डाउन का पालन कराने को लेकर पुलिस और लोगों के बीच हुआ जमकर पथराव

अलीगढ़: लॉक डाउन का पालन कराने को लेकर पुलिस और लोगों के बीच हुआ जमकर पथराव

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अलीगढ़: लॉक डाउन का पालन कराने को लेकर पुलिस और लोगों के बीच हुआ जमकर पथराव

{ अलीगढ़ से मुकेश की रिपोर्ट }

अलीगढ़ की शहर कोतवाली इलाका स्थित भुजपुरा में प्रशासन द्वारा सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक बाजार खुलने की छूट का पालन कराने हेतु पुलिसकर्मियों द्वारा सब्जी व अन्य दुकानदारों से लॉक डाउन का पालन करने के लिए कहते हुए दुकानें बंद करने को कहा।

इसी दौरान पुलिस और दुकानदारों के बीच कहासुनी हो गई और स्थानीय ठेली वाले पुलिस पर हमलावर हो गए।

देखते ही देखते मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि पुलिस पर पथराव शुरू हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और नगर निगम कर्मचारियों की टीम भी एकत्रित हो गई।

इस दौरान दोनों ही तरफ से काफी देर तक पथराव होता रहा। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने माहौल को देखते हुए लोगों को खदेड़ दिया और बाजार में रोड पर लगाए हुए सब्जी फल विक्रेता अपने अपने सामान को छोड़कर भाग खड़े हुए।

फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुए है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...