कोरोना के चलते पुलिस की सुबह वक्त से पहले शुरू हो जाती हैं। ऐसे में अपना फर्ज निभाने के साथ-साथ अपनी कला से सार्थक संदेश भी दे रहे हैं।
बताते चलें कि, शंकर विहार निवासी दिलीप कुमार दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं। अग्निशमन विभाग में ड्यूटी है। लॉकडाउन हुआ तो दिलीप ने कोरोना का ताना-बाना अपने शब्दों में लिखा। तीन दिन लगे, मगर तीसरी कसम फिल्म के गीत दुनिया बनाने वाले को दिलीप ने अपने अंदाज में ऐसा गाया कि सोशल मीडिया पर सुॢखयां मिल रही हैं।