अंग्रेजों को धूल चटाने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का बचपन कानपुर के बिठूर में बीता था। बिठूर में रानी की एक प्रतिमा, जो रानीघाट पर लगी हुई वो गिरकर कई जगह से टूट गई है। रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा की दुर्दशा पर किसी जिम्मेदार ने इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया।
तो वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टूटी हुई प्रतिमा की फोटो ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है।
बिठूर स्थित रानी लक्ष्मीबाई घाट पर रानी लक्ष्मीबाई जी की प्रतिमा अनदेखी व दुर्दशावश गिरकर टूट गयी है या असामाजिक तत्वों द्वारा गिराई गयी है, इस प्रकरण की जाँच हो और यथोचित कार्रवाई कर मूर्ति की ससम्मान पुनर्स्थापना की जाए।
भाजपा स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करना कब सीखेगी? pic.twitter.com/un7H3RlF4m
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2020
पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रानी लक्ष्मीबाई की टूटी प्रतिमा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, बिठूर स्थित रानी लक्ष्मीबाई घाट पर रानी लक्ष्मीबाई जी की प्रतिमा अनदेखी व दुर्दशावश गिर टूट गई है या असमाजिक तत्वों द्वारा गिराई गई है, इस प्रकरण की जांच हो और यथोचित कार्रवाई कर मूर्ति ससम्मान पुनःस्थापना की जाए। बीजेपी स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करना कब सीखेगी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिठूर में रानी घाट पर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगवाई गई थी। जब यह प्रतिमा लगवाई थी, उसी वक्त एक तरफ से झुकी हुई थी। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत ठेकेदार से की और प्रतिमा को ठीक कराने के लिए कहा था। लेकिन ठेकेदार ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया था।