1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. AIMPLB ने जारी किया नया निकाहनामा, लगाया दहेज़ और फालतू खर्च पर प्रतिबंध

AIMPLB ने जारी किया नया निकाहनामा, लगाया दहेज़ और फालतू खर्च पर प्रतिबंध

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
AIMPLB ने जारी किया नया निकाहनामा, लगाया दहेज़ और फालतू खर्च पर प्रतिबंध

रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने मुसलमानों के लिए एक नया ‘निकाहनामा’ जारी किया है । यह निकाहनामा 11 सूत्रीय है, जिसमें निकाह से जुड़ी प्रमुख बातों को रखा गया है । माना जा रहा है कि निकाह को आसान बनाने के लिए बोर्ड ने यह कदम उठाया है । बोर्ड ने इन सुत्रों को लेकर लोगों को जागरुक करने की मुहिम शुरू की है, जो 27 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक चलेगी ।
जागरुकता मुहिम के तहत बोर्ड कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है । जिसमें लोगों को जागरुक करने की कोशिश की जा रही है । साथ ही बैठकों में लोगों से निकाहनामे पर हामी भरवायी जा रही है । चलिए आपको बताते हैं क्या है 11 सूत्रीय निकाहनामा-

1. निकाहनामें के अनुसार- गलत परंपरा जैसे दहेज की मांग, मंगनी, हल्दी, रतजगा से परहेज करना है ।
2. बारात न ले जा कर मस्जिद में निकाह करवाया जाएं ।
3. निकाह की दावत में शहर के बाहर से आए और घर के लोगों को शामिल करें ।
4. रिसेप्शन में गरीबों को प्राथमिकता दें और दौलत के प्रदर्शन से परहेज की बात कही गयी है ।
5. निकाह की महफिल और रिसेप्शन (वलीमा) में पैगंबर मोहम्मद के आदर्शों का ख्याल रखा जाना चाहिए ।
6. शादी के आयोजन में गाना, बजाना, वीडियोग्राफी, आतिशबाजी से दूर रहे ।
7. निकाह में निर्धारित समय की पाबंदी को अनिवार्य किया जाना चाहिए ।
8. निकाह के बाद दंपति को खुशहाल जिंदगी बितानी चाहिए ।
9. सामाजिक सुधार कमेटी के संदेशों को दूर-दूर पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए ।
10. सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक हस्तियों से मुहिम में आगे आने का आह्वान करें ।
11. रिसेप्शन में शान-शौकत दिखाने वालों से बचें ।

आपको बताते चलें कि हाल ही में 23 वर्षीय आयशा नाम की लड़की ने ससुराल में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी । सुसाइड से पहले उसने एक वीडियो भी जारी किया था । जिसमें उसने अपनी आपबीती बतायी थी । इस घटना ने समाज के हर वर्ग को झगझोर कर रख दिया था । जिसके बाद महिलाओं पर अत्याचार और दहेज जैसे मुद्दों पर धार्मिक, राजनीतिक हस्तियां ने लोगों से आह्वान किया था । इसी को देखते हुए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सामाजिक सुधार कमेटी का गठन किया है, जो लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...