{ आगरा से ओपी वरुण की रिपोर्ट }
कोरोना वायरस के कारण इस देश में जो संकट आया है उसके कारण लॉकडाउन है और ऐसे कई गरीब बेसहारा है जिनके रोज़गार छीन गए है और वो ठीक से अपना पेट भी नहीं भर पाते है।
वहीं आगरा में आरपीएफ बेसहारा गरीब लोगों की अन्नदाता बनी हुई है क्यूंकि ये लोग रोजाना सैकड़ो लोगो को खाना खिलाते है वो भो अपनी पॉकेट से पैसा इकट्ठा करके।
आरपीएफ के ये जवान अपने विभाग से भी किसी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं लेते है और निस्वार्थ भाव से कोरोना ओर लॉक डाउन के सताये इन गरीब लोगों को 28 मार्च से लगातार खाना खिला रहे है जो की वाकई काबिले तारीफ़ है।