1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगरा: RPF बनी बेसहारा गरीब लोगों की अन्नदाता

आगरा: RPF बनी बेसहारा गरीब लोगों की अन्नदाता

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आगरा: RPF बनी बेसहारा गरीब लोगों की अन्नदाता

{ आगरा से ओपी वरुण की रिपोर्ट }

कोरोना वायरस के कारण इस देश में जो संकट आया है उसके कारण लॉकडाउन है और ऐसे कई गरीब बेसहारा है जिनके रोज़गार छीन गए है और वो ठीक से अपना पेट भी नहीं भर पाते है।

वहीं आगरा में आरपीएफ बेसहारा गरीब लोगों की अन्नदाता बनी हुई है क्यूंकि ये लोग रोजाना सैकड़ो लोगो को खाना खिलाते है वो भो अपनी पॉकेट से पैसा इकट्ठा करके।

आरपीएफ के ये जवान अपने विभाग से भी किसी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं लेते है और निस्वार्थ भाव से कोरोना ओर लॉक डाउन के सताये इन गरीब लोगों को 28 मार्च से लगातार खाना खिला रहे है जो की वाकई काबिले तारीफ़ है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...