1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगरा : कोरोना संक्रमण के कारण श्रावण में कोई भी धार्मिक आयोजन नहीं होगा

आगरा : कोरोना संक्रमण के कारण श्रावण में कोई भी धार्मिक आयोजन नहीं होगा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आगरा : कोरोना संक्रमण के कारण श्रावण में कोई भी धार्मिक आयोजन नहीं होगा

ताजनगरी आगरा में इस बार श्रावण माह में शिवालयों में हर हर महादेव के नारे नहीं सुनाई देंगे। दरअसल जिला प्रशासन और शिव मंदिरों के महंतों की बैठक में इस बार कोई भी आयोजन नहीं करने की सहमति बन गयी है।

इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि न सोमवार की परिक्रमा और ना ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों के पट खुलेंगे।

इसके अलावा इस बात पर भी सहमति बनी है कि कोई मेला और अन्य धार्मिक आयोजन भी नहीं किया जाएगा। क्यूंकि कोरोना का खतरा उससे बढ़ सकता है।

ममीटिंग में तय हुआ कि सभी मंदिरों में जो महंत जैसे पहले अपना काम कर रहे थे वो पहले की तरह अपना काम करते रहेंगे।

इसके अलावा कोरोना को लेकर सरकार ने जो नियम बनाये है उन नियमों का भी पूरा पालन करना होगा।

ज्ञात हो, यह इतिहास में पहली बार हो रहा है जब कांवड़ और सोमवार की परिक्रमा पर रोक लगा दी गयी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...