{ आगरा से शिवम् की रिपोर्ट }
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस के मरीज मिलते ही जा रहे है और कोरोना पोजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर पहुंच कर 89 हो गयी है।
कल तक 84 थी कोरोना पोजेटिव की संख्या लेकिन आज एक साथ पांच जमाती पॉजिटिव आये है।
आगरा में 89 मरीजों में से आधे से ज्यादा 48 जमाती है। आठ लोग ठीक हो गए हैं, जबकि एक संक्रमित महिला की मौत हो चुकी है।
19 मामलों में से पारस अस्पताल के स्टाफ में से सात लोग संक्रमित हैं। आगरा में 22 हॉट स्पॉट इलाके किये गए पूरी तरह सील। आगरा में कोरोना से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है।
इसके अलावा जिले में तीन कोरोना योद्धा भी संक्रमित हो गए, इनमें दो चिकित्सक और एक वार्ड ब्वाय है।