{ आगरा से ओपी वरुण की रिपोर्ट }
कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आगरा में तो रोज़ इतने नए केस मिल रहे है जो कई जनपदों को मिलाकर भी नहीं मिल रहे है।
इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 39 मरीज सामने आए थे लेकिन अब उस आकंड़े को भी पीछे छोड़ते हुए देर रात 45 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है और अब आगरा में संक्रमितों की संख्या 241 हो गई है।
बताया जा रहा है कि मरीजों में पारस हॉस्पिटल के 21 मामले हैं। इस तरह से पारस अस्पताल के संक्रमित मरीजों की संख्या 50 के पार पहुंच गई है।
ज्ञात हो, देर रात 234 नमूनों की रिपोर्ट जारी की, जिसमें 45 नए मरीज मिले हैं और अब ऐसे में यह आकंड़ा कहा जाकर रुकेगा कुछ कह नहीं सकते है।