केजीएमयू की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि आगरा में कल यानी शुक्रवार को भी 13 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसका मतलब यह हुआ कि अप्रैल के 24 दिन में ऐसा कोई भी दिन नहीं रहा जब आगरा में मरीज नहीं मिला हो।
औसत देखे तो रोज़ आगरा में 12 से 13 मरीज मिल रहे है। और अब कुल मरीजों की संख्या 348 पार कर गयी है। आगरा में संक्रमण अब घनी बस्तियों में भी पहुंच गया है। यह चिंता की बात है।
आपको यह भी बता दे, आगरा में ठीक होने वालों की संख्या भी 31 को पार कर गयी है। नमें से सात दिल्ली से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए, बाकी का यहीं इलाज पाकर डिस्चार्ज हुए हैं।
ज्ञात हो, अब तक आगरा में 4605 लोगों की जांच की जा चुकी है वही आज इनमें से 221 की रिपोर्ट आना बाकी है।