जैसा कि आप को पता है कि व्हाट्सएप्प ने हाल ही में अपने प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है। क़रीब 10 सालों से व्हाट्सएप्प मैसेजिंग एप्प मेंअकेला राज किया है।
नये अपडेट में व्हाट्सएप्प ने ये कहा है कि वो आप के कुछ डेटा को फेसबुक के साथ शेयर करेगा। इसकी वज़ह से बहुत से लोग व्हाट्सएप्प को छोड़ कर दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पे जा रहे हैं जैसे कि टेलीग्राम और सिग्नल एप्प।
व्हाट्सएप्प की नई पॉलिसी से लोग दूसरे प्लेटफॉर्म पे जा रहे हैं लेकिन ये भूल गए हैं कि वो भी एप्लीकेशन उनका डेटा स्टोर कर ही रही हैं। आप को बता दे को कुछ एप्लीकेशन ऐसी हैं जो व्हाट्सएप्प से ज़्यादा डेटा यूज़र का स्टोर करती हैं।
बस इसके बारे में हमें जानकारी नही है। इसके साथ ही बहुत सारे यूज़र उनके पॉलिसी को पढ़ते नहीं है। बस इनस्टॉल कर लेते हैं।ख़ैर अब बात करते हैं व्हाट्सएप्प की जानते हैं व्हाट्सएप्प हमारी कौन कौन सी डेटा को स्टोर करता है।
WhatsApp इन डेटा को स्टोर करता है:-
फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी, कॉन्टैक्ट लिस्ट, डिवाइस आईडी, विज्ञापन डेटा, परचेस हिस्ट्री, पेमेंट के बारे में, क्रैश डेटा के बारे में, परफॉर्मेंस डेटा, कस्टमर सपोर्ट, मेटा डेटा।