रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच भारत और इंग्लैंड के बीज ओवल में खेला जा रहा है। गुरुवार 2 सितंबर को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 191 रनों पर सिमट गई। कप्तान कोहली और शार्दुल ठाकुर के अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्द्रशतकीय पारी नहीं खेल पाया। इंग्लैंड के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे।
भारतीय टीम के सिमटने के बाद इंग्लैंड की पहली पारी में रन का पीछा करने उतरी तो भारतीय गेंदबाज भी अपनी रफ्तार से इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर हावी होने लगे हैं। इंग्लैंड के सलामीं बल्लेबाज रॉरी जोसेफ को जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद दूसरे सलामीं बल्लेबाज हबीब हमीद को भी बुमराह ने ऋषभ पंत के हाथों बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी।
टीम के कप्तान जो रुट पिछले तीन मैचों से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं। जिस लय में वो बल्लेबाजी कर रहें हैं, उससे यही लग रहा है कि वो आधी टीम के बराबर हैं। उनको उमेंश यादव की स्वींग करती हुई गेंद चकमा दे दी। उमेश यादव ने रुट को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रुट दिखा दिया। उमेश यादव की 9 महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है। जो रूट को आउट करते ही उमेश यादव अचानक सनसनी पैदा कर दी।
भारतीय में कॉम्पिटिशन की वजह से उमेश यादव का करियर खत्म होने की कगार पर था। 9 महीने से कप्तान कोहली उनको प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दे रहे थे, जिसके कारण इस खिलाड़ी का करियर अंत की ओर बढ़ रहा था, लेकिन उमेश ने बता दिया कि वो क्यों स्पेशल हैं?
33 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इससे पहले भारत के लिए अपना अंतिम टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था। इसके बाद वो चोटिल हो गये थे, जिससे उनको बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा थ। अब इंग्लैंड के खिलाफ उनकी टीम में वापसी हुई है। वापसी होते ही उन्होने बता दिया है कि अब भी उनमें क्रिकेट काफी बाकी है।