देशभर में जहां कोरोना वायरस से निपटने के लिए युद्धस्तर पर लड़ाई जारी हैं। वही देश के ऐसे दो राज्यों से राहत भरी खबर सामने सामने आई है। गोवा के बाद अब मणिपुर भी कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए है। इसकी जानकारी मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ट्वीट करके दी।
सीएम बीरेन ने ट्वीट करके लिखा, मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि अब मणिपुर कोरोना से मुक्त हो गया है। सभी मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है राज्य में वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
बता दे मणिपुर में कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए थे। जिसके बाद दोनो मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद से राज्य कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया। इससे पहले गोवा कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया था। गोवा में संक्रमित सभी सात मरीज ठीक हो चुके है और सभी को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।