रिपोर्ट:खुशी पाल
पंजाब विधानसभा चुनाव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी(Chief Minister Charanjit channi) इस बार अपनी चमकौर साहिब(Chamkaur sahib) सीट के साथ-साथ भदौड़(Bhadod) से भी चुनाव लड़ रहें हैं। हालांकि ये अभी भी एक सवाल ही बना हुआ है कि चन्नी के लिए भदौड़ सीट कितनी सुरक्षित होगी।
आपको बता दें कि पीछले चार साल से भदौड़ में कभी भी कांग्रेस पार्टी का नेता नहीं जीता है। वहीं, ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार क्या पंजाब सीएम चन्नी भदौड़ से सीट हासिल कर पाएंगे या नहीं?
भदौड़ सीट का चुनावी इतिहास देखे तो भदौड़ सीट पर 1972 से 1985 तक लगातार चार बार अकाली दल की सरकार बनती आई है। वहीं, 1997 से 2007 तक तीन बार कांग्रेस ने चुनावी मैदान में जीत हासिल की है। आपको बता दें कि 2017 में भदौड़ सीट से पीरमल सिंह धौला ने आप उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी। लेकिन बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए। उस समय के चुनाव परिणाम की खास बात यह रही कि आप प्रत्याशी के जीतने के बाद कांग्रेसी प्रत्याशी अकाली दल के बाद तीसरे नंबर पर रहा था।
यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू और भगवंत सिंह ने भरे नामांकन…
भदौड़ विधानसभा चुनाव में सीएम चन्नी के प्रतियोगियों की बात करें तो इस बार भदौड़ हलके में सीपीआईएम(CPIM) के प्रत्याशी बलवीर सिंह, पंजाब किसान दल के बग्गा सिंह काहनेके, शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन के सतनाम सिंह राही ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इसके अलावा शिअद की तरफ से मनवीर कौर राही ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है।
सीएम चन्नी भी दो विधानसभा सीट पर लड़ेंगे
जहां बिक्रम सिंह मजीठिया इस साल दो विधानसभा सीट से लड़ रहें है वहीं, सीएम चन्नी भी पंजाब विधानसभा चुनाव में ऐसे दूसरे नेता होंगे, जो दो सीटों पर चुनाव में खड़े रहकर अपना लक आजमा रहे हैं।
कांग्रेस ने किए 11 विधायकों के टिकट जारी…