1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूट: ADG प्रयागराज ने थानों का किया आकस्मिक निरीक्षण

चित्रकूट: ADG प्रयागराज ने थानों का किया आकस्मिक निरीक्षण

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ प्रयागराज से सचिन त्रिपाठी की रिपोर्ट }

चित्रकूट जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश ने बरगढ़ और मऊ थाने का किया औचक निरीक्षण जिसमे बिल्डिंग,रसोइया,रजिस्टर मेनटेन, क्राइम से संबंधित व लंबित विवेचनाओं के बारे में व साफ सफाई सहित चौकस रखने के दिये निर्देश।

थाना कार्यालय का निरीक्षण कर रजिस्टर नं0 08, गार्ड फाईल का अवलोकन किया गया, पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित मुकदमों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी, मालखाना का निरीक्षण कर मुकदमों से सम्बन्धित लम्बित मालों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

थाने पर मुकदमों से सम्बंधित वाहनों का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया, बंदीगृह,थाना परिसर, बैरिक, मेस का भ्रमण कर साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया।

एण्टी रोमियों अभियान के तहत स्कूल, कालेज, बस स्टैण्ड, बाजार तथा शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास चैकिंग करने हेतु तथा छात्राओं एवं महिलाओं को वीमेन पॉवर लाईन 1090, यूपी0 डायल 112 तथा ट्वीटर सेवा के सम्बन्ध में जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रतिदिन सायंकालीन पैदल गस्त एवं रात्रि गस्त सुचारु रुप से करने हेतु निर्देशित किया गया, बीट आरक्षी अपनी-अपनी बीट में जाकर अपराधियों पर निगरानी करें तथा संभ्रांत व्यक्तियों के साथ वार्तालाप कर लोगों को सुरक्षा का अहसास करायें।क्षेत्राधिकारी समय-समय पर रजिस्टर नं0 08 को चैक करते रहें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...