1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा स्थित एक दवा कंपनी में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

नोएडा स्थित एक दवा कंपनी में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
नोएडा स्थित एक दवा कंपनी में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

 

नोएडा के सेक्टर-59 स्थित दवा बनाने की कंपनी में लगी भीषण आग

राजधानी दिल्‍ली से सटे यूपी के नोएडा के सेक्टर-59 स्थित दवा बनाने की कंपनी में बुधवार शाम को भीषण आग लग गई।

कंपनी में आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। जानकारी के अनुसार, फिलहाल इस आग में अभी तक किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के मुताबिकनोएडा के सेक्टर 59 ब्लॉक के सी-26 में आरएनडी रिसर्च सेंटर कंपनी है। बुधवार को कंपनी में अचानक आग लग गई।

आग लगने की सूचना मिलने पर कंपनी में अफरा-तफरी मच गई। कंपनी में मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन इसे नियंत्रित नहीं किया जा सका। भीषण आग ने देखते ही देखते पूरी कंपनी को चपेट में ले लिया।

मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाने में जुटी है। भीषण आग को देखते हुए मौके पर 12 से अधिक फायर बिग्रेड की गाड़ियां बुलानी पड़ीं।

फायर बिग्रेड के अधिकारियों के मुताबिक, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बताया गया है कि कंपनी में भारी मात्रा में केमिकल मौजूद था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...