अहमदाबाद से एक दुःखद खबर सामने आ रही है। दरअसल बीती रात अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल की चौथी मंजिल पर आग लगने से 8 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।
हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है और 35 से अधिक मरीजों को दूसरे अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया है।
श्रेय नाम का ये अस्पताल शहर में कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए बनाया गया था और ऐसा बताया जा रहा है कि कई लोग इस हादसे में घायल भी हुए हैं।