1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. दुनिया के 54% कोरोना मरीज सिर्फ 3 देशों में है, जानिए भारत के अलावा और कौन 2 है शामिल !

दुनिया के 54% कोरोना मरीज सिर्फ 3 देशों में है, जानिए भारत के अलावा और कौन 2 है शामिल !

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
दुनिया के 54% कोरोना मरीज सिर्फ 3 देशों में है, जानिए भारत के अलावा और कौन 2 है शामिल !

कोरोना नाम की महामारी ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचाया हुआ है लेकिन आकंड़ो को ध्यान से देखे तो समझ आ रहा है कि 54 फीसदी केस तो सिर्फ 3 देशों से ही सामने आये है और जिस चीन से ये वायरस निकला उसके यहां कोई अधिक नुकसान नहीं देखा गया।

आपको बता दे, दुनिया के 54 फीसदी (1.52 करोड़) मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील में आए हैं। कोरोना से दुनिया के 44 फीसदी (4.12 लाख) लोगों की मौत इन्हीं तीन देशों में हुई है. वहीं 54 फीसदी (1.16 करोड़) मरीज ठीक भी हुए हैं।

पिछले 24 घंटे में अमेरिका, भारत और ब्राजील में क्रमश: 38072, 81911 और 19089 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि क्रमश: 480, 1054 और 454 मौत हुई हैं। आपको बता दे कि अमेरिका और ब्राज़ील में केस कम हुए है लेकिन अब भारत में केस बढ़ते जा रहे है।

आपको बता दे कि अगर भारत में इसी तरह रोज़ इतने केस आते रहे तो एक महीने के बाद वो कोरोना मरीजों की संख्या के मामले में अमेरिका को भी पीछे छोड़ देगा।

अमेरिका में अबतक 40 लाख 27 हजार लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 60 फीसदी है। इसके अलावा 25 लाख 22 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...