1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. ब्राजील में एक दिन में 40 हज़ार मरीज, दुनिया में संख्या एक करोड़ के पास

ब्राजील में एक दिन में 40 हज़ार मरीज, दुनिया में संख्या एक करोड़ के पास

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
ब्राजील में एक दिन में 40 हज़ार मरीज, दुनिया में संख्या एक करोड़ के पास

दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 95 लाख 35 हजार लोग संक्रमित हैं। इनमें 51 लाख 80 हजार लोग ठीक हुए हैं वहीं, 4 लाख 85 हजार 188 लोगों की मौत हो चुकी है।

अगर देशों की बात करे तो सबसे अधिक अमेरिका और ब्राज़ील इससे प्रभावित हुए है। अमेरिका में करीब 24 और ब्राज़ील में करीब 12 लाख मरीज है।

ब्राजील में 24 घंटे में संक्रमण के 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। दूसरी और पाकिस्तान में 24 घंटे में 4044 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 148 लोगों की मौत हुई है।

पाकिस्तान में संक्रमण का आंकड़ा 1.92 लाख से ज्यादा हो गया है वहीं 4000 के करीब वहां मौत हुई है।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडहोनम गेब्रियेसियोस ने कहा कि अगले हफ्ते तक संक्रमण का मामला 1 करोड़ से ज्यादा हो सकता है। 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...