टी-20 का फॉर्मेट अब क्रिकेट के इतिहास में खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों तक सबका पसंदीदा फॉर्मेट बन गया है। टी-20 का फॉर्मेट ने भारत नें आईपीएल को एक अलग ही पहचान दी है, और अब भारत में आईपीएल को एक त्यौहार की तरह बनाया जाता है, लेकिन भारतीय क्रिकेट इतिहास के 3 ऐसे खिलाड़ी है जिनका पहला टी-20 मैच बना उनका आखिरी मैच।
भारत ने अपना पहला टी-20 मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। भारत की तरफ से इस मैच में दिनेश मोंगिया ने 45 गेंद खेलकर चार चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें कभी भारतीय टी-20 टीम में खेलने का मौका नहीं मिला।
31 अगस्त 2011 को टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने डेब्यू किया था। अपने इस पहले मैच में राहुल द्रविड़ ने 21 गेंद में लगातार 3 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए थे। यह मैच द्रविड़ के टी-20 करियर का अंतिम मैच भी साबित हुआ।
इस सूची में नाम क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का भी आता है। सचिन भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए भारत के पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम का हिस्सा थे। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए सचिन ने 12 गेंद में 10 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 2.3 ओवर में 12 रन देकर जस्टिन केम्प का विकेट चटकाया था। इसके बाद सचिन फिर कभी भारतीय टीम के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सके।