{ मदन मोहन शर्मा की रिपोर्ट }
वाराणसी में रविवार को तीन और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें एक पुलिसकर्मी है। यह पुलिसकर्मी भी सिगरा थाने के नगर निगम पुलिस चौकी का सिपाही है।
एक 50 वर्ष और 37 वर्ष के व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव ग्राम अर्जुनपुर ब्लॉक सेवापुरी के पट्टीदार हैं। यह नीमतल्ला, भूत नाथ, कोलकाता में लकड़ी मंडी में लोडिंग अनलोडिंग का काम करते हैं।
वाराणसी में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीज कुल संख्या 37 है वही 8 मरीज स्वस्थ होकर करके घर चले गए वही एक की मौत हो गई थी।
रविवार को बीएचयू से 117 लोगों की रिपोर्ट मिली। इसमें 114 निगेटिव थे। अर्जुनपुर आठवां हॉटस्पाट बना दिया गया है। क्षेत्रीय पुलिस गांव में पहुंचकर सील करने में जुट गई है।