रिपोर्ट: सत्यम दुबे
अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जायेंगे। यहां जहरीली शराब पीने से 8 लोगो की मौत हो गई, वहां एक दर्जन से अधिक लोगो की स्थिति गंभीर थी। मध्य रात्रि के बाद तक मौतों का सिलसिला जारी रहा। रात तीन बजे तक मरने वालों की संख्या 28 पहुंच गई थी जिसका आधिकारिक अपडेट जारी कर दिया गया और शासन को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी गई है।
मरने वालों में अधिकांश शवों के पोस्टमार्टम भी किये जा चुके हैं, लेकिन अभी कुछ शवों के पोस्टमार्टम के लिए सुबह तक लाइन लगी थी। जबकि एक दर्जन घायल जिला अस्पताल व जेएन मेडिकल में अभी इलाज चल रही है, जिनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है।
इस मामले में सरकार ने जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक राजेश यादव, प्रधान सिपाही अशोक कुमार, निरीक्षक चंद्रप्रकाश यादव और सिपाही रामराज राना को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज कर शराब तस्करी रैकेट में आरोपी अनिल चौधरी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दो मुख्य आरोपी फरार हैं, जिन पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
सीएम योगी ने मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दोषियों की संपत्ति जब्त कर नीलामी होगी और उससे मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। वहीं जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के आदेश पर एडीएम प्रशासन ने मजिस्ट्रेटी जांच शुरू की, जो 15 दिन में रिपोर्ट सौंपेंगी।
वहीं SSP कलानिधि नैथानी ने कहा कि शराब कारोबारी रालोद नेता अनिल चौधरी सहित पांच को गिरफ्तार किया है। भाजपा से जुड़े ऋषि शर्मा व विपिन यादव फरार हैं। इन पर इनाम घोषित किया है। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि प्रकरण में करसुआ, ककोला, अर्राना, पचपेड़ा व छेरत के पांच ठेकों को सीज कर उनसे सैंपल जांच को भेजे हैं।