1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. ब्रिटेन में 277 अरब का आर्थिक पैकेज दिया गया, रेस्टोरेंट में डिस्काउंट में खाना मिलेगा

ब्रिटेन में 277 अरब का आर्थिक पैकेज दिया गया, रेस्टोरेंट में डिस्काउंट में खाना मिलेगा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
ब्रिटेन में 277 अरब का आर्थिक पैकेज दिया गया, रेस्टोरेंट में डिस्काउंट में खाना मिलेगा

कोरोना महामारी के बाद आयी आर्थिक सुस्ती को दूर करने के लिए ब्रिटेन सरकार ने बड़ा एलान किया है। घाटे में चल रही इकोनॉमी को फिर से रफ्तार देने, युवाओं की नौकरियां बचाने के लिए 33 अरब यूरो के पैकेज की घोषणा की है।

यहां अगस्त तक रेस्टोरेंट में खाने वालों को 50 फीसद की छूट मिलेगी और इसके लिए  ‘ईट आउट टू हेल्प आउट’ योजना शुरू की गई है।

इस योजना का मकसद रेस्टोरेंट उद्योग को घाटे से उबारना और नौकरी पैदा करना है। देश के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि अगस्त महीने में असीमित बार इस डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है।

घाटे में चल रहे रेस्टोरेंट को उबारने के लिए कई उपाय किए गए हैं जिसमें खाने-ठहरने पर लगनेवाले टैक्स को 20 फीसद से घटाकर 5 फीसद कम कर दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...