2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में फिक्सिंग की जांच बिना किसी नतीजे के खत्म हो गयी है। आपको बता दे, 2011 में खेल मंत्री रहे महिंदानंदा अलुथगामागे के आरोप के बाद स्पेशल टीम को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
इसके बाद पिछले 3 दिनों में श्रीलंका टीम के कप्तान रहे कुमार संगकारा, चीफ सिलेक्टर रहे अरविंद डी सिल्वा और उपुल थरंगा से पूछताछ की थी।
लेकिन इन सबके बाद भी जांच एजेंसी को कोई ऐसा कारण नहीं मिला जिससे ये लगता हो की मैच फिक्स था। इसके बाद अब आख़िरकार जांच बंद हो गयी है।
मंगलवार को डी सिल्वा से 6 घंटे पूछताछ हुई थी। इसके अगले दिन उपुल थरंगा से पूछताछ हुई। फिर पुलिस ने गुरुवार को संगकारा से करीब 10 घंटे पूछताछ की।