1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फ़िरोज़ाबाद में 2 और क्षेत्र किए गए सील

फ़िरोज़ाबाद में 2 और क्षेत्र किए गए सील

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फ़िरोज़ाबाद में 2 और क्षेत्र किए गए सील

(दिव्यांशु पुरी: फ़िरोज़ाबाद)

फ़िरोज़ाबाद: डीएम फ़िरोज़ाबाद चंद्रविजय सिंह ने कोरोना से बचाव व अन्य लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत टूंडला के गांव प्रतापपुर को पूरी तरह सील किया, तो वहीं गांव के 37 लोगों को सैंपल लेकर किया गया क्वारंटाइन।

फ़िरोज़ाबाद-टूंडला के गांव प्रतापपुर के युवक की आगरा से कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आने वाले परिवार सहित 37 लोगों को ले जाया गया ज़िला अस्पताल। सभी को प्रशासन द्वारा किया गया क्वारंटाइन।साथ ही, सभी लोगों के लिए गए सैंपल, कोरोना से बचाव व अन्य लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत पूरे गांव को सेनिटाइज करके किया गया सील, डीएम फ़िरोज़ाबाद चंद्रविजय सिंह ने दी पूरे मामले की जानकारी।

आपको बताते चलें कि, फ़िरोज़ाबाद में 2 और क्षेत्र सील किए गए है,अब सील किये गए क्षेत्रों की संख्या 5 हो गई है। फ़िरोज़ाबाद के डीएम ने कोरोना से बचाव और अन्य लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत 2 और क्षेत्रों को पूरी तरह सील किया हैं, रसूलपुर का होली फेथ स्कूल मोहल्ला हुसैनी और टूंडला का गांव प्रतापपुर भी पूरी तरह किया गया सील। फ़िरोज़ाबाद में सील हुए क्षेत्रों की कुल संख्या हुई 5, डीएम चंद्रविजय सिंह ने की पुष्टि।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...