{ आज़म खान की रिपोर्ट }
यूपी के सहारनपुर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब तक यहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 146 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी एस सोढ़ी ने बताया कि कुल नमूनों की जांच में 19 में कोविड-19 वायरस की पुष्टि हुई है।
सीएमओ ने बताया कि इनमें से 10 लोग देवबंद में आइसोलेशन वॉर्ड में रखे गए हैं। इसके अल्वा एक नागल और एक आईआईटी रुड़की परिसर में हैं।
ज्ञात हो, उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 1500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। राज्य सरकार ने 75 जिलों की सैंपल जांच के 14 लैब को जिम्मेदारी दी है।